Surprise Me!

आजम होंगे जल्द जेल से बाहर,ये हो सकती है वजह |Azam Khan | Akhilesh Yadav |

2022-04-22 189 Dailymotion

#AzamKhan #AzamKhanJail #SitapurJail <br />रामपुर से सपा विधायक और यूपी की अखिलेश सरकार में मंत्री रहे आजम खान पिछले 2 साल से सीतापुर जेल में बंद हैं। लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही आजम खान जेल से बाहर आ सकते हैं। दरअसल बीते ढाई सालों में आजम खान के खिलाफ 72 मुक़दमे दर्ज हुए। इनमें से 71 मुकदमों में वो अलग-अलग अदालतों से जमानत पा चुके हैं। जो एक मामला बचा है, उसकी भी सुनवाई पूरी हो चुकी है। उसमें हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

Buy Now on CodeCanyon